www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 1:42 am

Search
Close this search box.

जय बजरंगबली हलषष्ठी दंगल का हुआ आयोजन दर्शकों ने खूब लिया मजा

कोठी, बाराबंकी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय जय बजरंगबली हलषष्ठी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें गैर जनपद से आए करीब पांच दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाएं तथा वहां मौजूद दर्शकों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन कर कुश्तियो का आनंद लिया । जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सिद्धौर ब्लॉक के सरायमांदू गांव में जय बजरंगबली हलषष्ठी के पावन अवसर पर एकदिवसीय दंगल का आयोजक संचालक द्वारा आयोजन किया गया जिसमें पांच दर्जन से अधिक पहलवानों ने कुश्ती लड़ी।
इसका शुभारंभ ग्राम प्रधान विपिन वर्मा व गांव के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया वहां मौजूद दर्शकों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन कर कुश्तियां का आनंद लिया इसमें भारी संख्या में भीड़ एकत्र हुई। जिसमें राहुल सूरतगंज और अरविंद लखनऊ के बीच कुश्ती हुई जिसमें राहुल विजय हुए, युवराज सिंह बाराबंकी सलीम कानपुर जिसमें युवराज सिंह विजई हुए। मुशर्रफ बाराबंकी, आदिल लखनऊ के बीच कुश्ती हुई हुई जिसमें मुशर्रफ विजय हुए, विशाल रायबरेली, अशोक निगोहा विशाल विजई हुए अजीत लखनऊ सूरज सिंह अमवां जिसमें अजीत सिंह विजई हुये  मोहित सरायमांदू ,ऋषि मोहम्मदपुर जिसमें मोहित विजई हुऐ आलोक अमवां, अखंड प्रताप सिंह बहराइच जिसमें आलोक विजई हुये। दंगल के आयोजक  संतोष सिंह व अनिल तिवारी संचालन व्यवस्थापक दुर्गा सिंह ने बताया यह दंगल इसी पर्व के दिन हर वर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमें दर्शकों के बैठने के लिए तथा अनुशासन की उचित व्यवस्था की जाती है।
इस मौके पर संचालक किसान नेता दुर्गा सिंह, रेफरी शिव बक्स सिंह, कन्हैया सिंह, रामरुप सिंह, अयोध्या प्रसाद, विपिन सिंह, अनुज तिवारी, तेज नारायण सिंह, राजेश शर्मा, शिवकुमार, सनी यादव, गोलू सिंह, शिवकरण, कुंदन सिंह, बरसाती लाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table