www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 9:19 pm

Search
Close this search box.

जबरन धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।

सराहनीय कार्य थाना रामगंज पुलिस
दिनांक 24.08.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना रामगंज पर लिखित सूचना दी गयी कि प्रार्थिनी मनरेगा में मेट के रूप में कार्य करती थी जहां पर आजाद, मुंशीरजा, मो0 मन्सूर पुत्रगण अब्दुल मजीद एवं अब्दुल मजीद पुत्र मो0 महमूद रजा व देवराज गुप्ता पुत्र रामदुलार गुप्ता निवासीगण ग्राम ढेमा थाना रामगंज जनपद अमेठी का आना-जाना था । आजाद उपरोक्त, अपने उपरोक्त अन्य साथियों के सहयोग से दिनांक 07.05.2024 को प्रार्थिनी को बहला-फुसलाकर अज्ञात स्थान पर भगा ले गया था । आजाद ने पहले से तैयार एक शपथ पत्र पर बलपूर्वक प्रार्थिनी के हस्ताक्षर करवा लिया था आजाद के भाई एवं पिता प्रार्थिनी पर जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे । आजाद उपरोक्त ने अपहरण के दौरान प्रार्थिनी के साथ दुष्कर्म भी किया था । उक्त सूचना पर थाना रामगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 91/24 धारा 376, 366, 506, 120बी भादवि व 3, 5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 बनाम आजाद पुत्र अब्दुल मजीद आदि 05 नफर पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा टीमें गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये थे ।
आज दिनांक 25.08.2024 को श्री अजयेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामगजं मय हमराही द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 03 अभियुक्तों 1.आजाद, 2.मुंशीरजा, 3.मो0 मंसूर पुत्रगण अब्दुल मजीद निवासीगण ग्राम ढेमा थाना रामगंज जनपद अमेठी को ग्राम ढेमा से समय करीब 08:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया । थानारामगंज पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. आजाद अब्दुल मजीद निवासीगण ग्राम ढेमा थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र 22 वर्ष ।
2. मुंशीरजा अब्दुल मजीद निवासीगण ग्राम ढेमा थाना रामगंज जनपद अमेठी 35 वर्ष ।
3. मो0 मंसूर पुत्र अब्दुल मजीद निवासीगण ग्राम ढेमा थाना रामगंज जनपद अमेठी 24 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 91/24 धारा 376, 366, 506, 120बी भादवि व 3, 5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 थाना रामगंज जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. श्री अजयेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामगंज जनपद अमेठी ।
2. हे0का0 रामभजन यादव थाना रामगंज जनपद अमेठी ।
3. का0 सुमित पाल थाना रामगंज जनपद अमेठी ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table