जिससे आवेदक नीट यूजी काउंसलिंग मे आवेदन कर सके
स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 की पहले राउंड की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है. वे कैंडिडे्टस जिन्होंने सीएपी 1 के तहत आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र स्टेट सीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – इसके अलावा लिस्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी साझा किया जा रहा है. आप इसे यहां से भी चेक कर सकते हैं.
इतने कैंडिडेट्स ने किया है आवेदन
इस साल महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग के अलग-अलग कोर्सेज के लिए 59,132 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. इनमें से करीब 55 हजार को एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज के लिए पात्र माना गया है. इसके साथ ही आज ही ग्रुप ए की सीट मैट्रिक्स भी रिलीज होगी.
नोट कर लें जरूरी तारीखें
ये भी जान लें कि पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है और अब कैंडिडेट्स को 27 से 29 अगस्त 2024 के बीच अपनी च्वॉइस भरनी होगी. इसके बाद सीट अलॉटमेंट के फाइनल नतीजे जारी होंगे. इसके लिए तारीख तय की गई है 30 अगस्त 2024. तय समय के अंदर पूरी प्रक्रिया कंप्लीट कर लें.