नवागत प्रशिक्षु आईएएस बीडीओ काव्या सी का प्रधान संघ के पदाधिकारियो ने किया स्वागत
मसौली, बाराबंकी। मंगलवार को प्रधान संघ के पदाधिकारियो ने नवागत प्रशिक्षु आईएएस खण्ड विकास अधिकारी एवं ज्वाइंड मजिस्ट्रेट काव्या सी का स्वागत किया तथा शिष्टाचार मुलाकात मे विकास कार्यो मे सहयोग की अपील की।
बताते चले कि विगत दिनों खण्ड विकास अधिकारियो के हुए स्थानांतरण मे मसोली ब्लाक मे तैनात हुई प्रशिक्षु आईएएस खण्ड विकास अधिकारी एवं ज्वाइंड मजिस्ट्रेट काव्या सी से मंगलवार को प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सोमनाथ राजपूत, महामंत्री नीरज कुमार,उपाध्यक्ष संदीप सिंह, अनिल कुमार वर्मा, ने ब्लाक पहुंचकर गुलदस्ता भेंट कर मुलाकात किया।इस दौरान ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर विचार-विमर्श हुआ। प्रशिक्षु आईएएस खण्ड विकास अधिकारी एवं ज्वाइंड मजिस्ट्रेट कव्या सी ने ग्राम पंचायतों में विकास को लेकर हर सम्भव सहयोग का अश्वासन दिया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत वर्मा, विनोद कुमार वर्मा,बिजय बहादुर वर्मा, रामसिंह यादव, अजय वर्मा, मोहम्मद असलम, शैलेन्द्र कुमार जायसवाल, बलजीत सिंह,अजय कुमार वर्मा सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।