नवागत बीडीओ ने ब्लॉक मुख्यालय के सभी पटलो एव परिसर का लिया जायजा
मसौली, बाराबंकी। मंगलवार को नवागत खण्ड विकास अधिकारी प्रशिक्षु आई ए एस अधिकारी काव्या सी ने ब्लाक मुख्यालय के सभी पटलो एव परिसर का जायजा लिया एव परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
प्रशिक्षु आईएएस जवाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी ने मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। ब्लाक मुख्यालय पर स्थापित लघु सिंचाई पटल, मनरेगा कक्ष, सभागार व सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय सहित ब्लाक परिसर मे बने मनरेगा पार्क का जायजा लिया तथा परिसर मे उगी झाड़ियों सहित साफ सफाई के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास, सहायक विकास पंचायत जानकी राम, एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया, लेखाकार अनिल दुबे आदि लोग मौजूद रहे।