बाराबंकी। विकास खंड देवा के मलूकपुर,रसीदपुर और शहर के फैजुल्लागंज में विधायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़को का सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने गांव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथो फीता कटवाकर सड़को का लोकार्पण किया।
आयोजित लोकार्पण समारोह में भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों पर तीखे हमले करते हुए अपने संबोधन दौरान सदर विधायक धर्मराज ने कहा कि तथाकथित राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर राष्ट्रवाद का ढोंग करने वाली केंद्र की बीजेपी सरकार की विफल विदेश नीति के चलते आज सीमा पर सबसे ज्यादा जवान शहीद हो रहे है। जब से देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है देश में जातिवाद और धर्मवाद के झगड़े बढ़ गए है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हर मुद्दे पर डबल इंजन सरकार पूरी तरह से विफल रही है। देश में अमीर और अमीर होता जा रहा है, गरीब और गरीब होता जा रहा है। आज भी देश के 4 करोड़ देशवासियों को खाली पेट सोना पड़ रहा है किसानों की फसलों का लागत मूल्य भी नही मिल रहा है जीएसटी ने देश के व्यापारियों का व्यापार खत्म कर दिया है।