सफदरगंज, बाराबंकी। इंजी. आरएसवी ग्रुप आफ कॉलेज सफदरगंज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सफदरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि एसएचओ सुधीर सिंह ने स्मार्ट फोन वितरण समारोह के अवसर पर कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन व टैबलेट बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। इस उपलब्धि से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्मार्ट फोन व टेबलेट के जरिए पूरी दुनिया से संवाद करने के लिए जोड़ने में काफी मदद मिलेगी। सभी इस स्मार्ट फोन तकनीक का सदुपयोग करे और अपने लक्ष्य से जुड़ी जानकारियों को आसानी से हासिल करे। कालेज के प्रबन्धक इंजी आर एस वर्मा ने कहा की अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट का हर छात्र-छात्रा के पास होना जरूरी है। जिससे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में आसानी हो। कालेज के बीकाॅम व बीए के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए हैं।
महाविद्यालय के अध्यक्ष इंजी सतीश वर्मा ने इस संस्था की शुरुआत करने वाले इंजी आर एस वर्मा द्वारा जगन्नाथ प्रसाद मेमोरियल इंटर इंटर कॉलेज से लेकर इंजी आर एस वी कॉलेज तक पहुंचने में लगी मेहनत और लगन के बारे में विस्तार से बताया। वर्तमान समय में महाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा की भी जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्र में जगन्नाथ प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज व इंजी आर एस वी कॉलेज की वजह से आसपास क्षेत्र के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम में प्राचार्य अनिरुद्ध मिश्रा, सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।