सफदरगंज, बाराबंकी। क्षेत्र में नोडल अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को सफदरगंज चैराहे पर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित ग्रीन लाइफ मेडिकेयर ई क्लिनिक के नाम से चल रहे प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही से क्षेत्र में संचालित क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों मे हड़कंप मचा हुआ है ।
बताते चलें कि बुधवार को सीएचसी मसौली अधीक्षक डॉक्टर संजीव और उनकी टीम द्वारा अस्पताल की जांच की गई थी। जांच में अस्पताल मानक विहीन व बिना रजिस्ट्रेशन के पाया गया था। डीएम सतेन्द्र कुमार को मामले की जैसे हुई तो उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए क्लीनिक को सीज कराने के निर्देश दिए जिसके चलते गुरुवार को नोडल अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित के नेतृत्व में सीएचसी अधीक्षक बड़ागांव डॉ संजीव कुमार व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित सफदरगंज चैराहे पर संचालित ग्रीन लाइफ मेडिकेयर ई क्लिनिक को सील कर दिया गया है।
नोडल अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया है कि गैर कानूनी ढंग से चलाया जा रहे अस्पताल मे पैथोलॉजी का भी कुछ सामान मिला है। अस्पताल को सीज करके संचालक के खिलाफ थाने में सूचना देकर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करवाया जाएगा।