संयुक्त पांच सदस्यीय टीम ने कई स्वास्थ्य केंद्रो का लिया जायजा
सीएचसी कोठी, सिद्धौर, हेल्थवेलनेस सेंटर मीरापुर व पीएचसी मोतिकपुर में किया औचक निरीक्षण
सिद्धौर, बाराबंकी। ओपडी, इंमरजेसी व प्रसव कक्षों में आए मरीजों उपचार आनलाइन डाटा फिडिंग व रजिस्ट्रर फील्ड सत्यापन को शनिवार भारत व प्रदेश सरकार की संयुक्त पांच सदस्यीय टीम ने सीएचसी कोठी, सिद्धौर, हेल्थ वेलनेस सेंटर मीरापुर व पीएचसी मोतिकपुर का जायजा लिया। मरीज रिकार्ड रजिस्ट्रर देखने साथ मरीज व एएनएम से बातचीत की। स्वास्थ सेवाओं और बेहतर बनाने पर सुझाव लिया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर जनरल राकेश मौर्य, हेल्थ मैनजमेंट इंफारमेशन सिस्टम पोर्टल कंसंट्रैट डाॅ. निधि तिवारी, सीनियर कंसट्रैट एसपी जायसवाल व प्रदेश सरकार के एनएचएम से टेक्निकल कंसंट्रेट आशीष व डाटा एनालिसिस नवनीत मिश्र संयुक्त टीम शुक्रवार सुबह सीएचसी कोठी पहुंची। अधीक्षक डाॅ. संजीव कुमार से मरीज डाटा रिकार्ड रजिस्टर का आनलाइन हुई फीडिंग का मिलान किया। जिसमे अलग-अलग समय के रजिस्टर रिकॉर्ड का मिलान में अंतर रहा। इसकी पुष्टि करते हुए अधीक्षक ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा ऊपर नीचे हुआ है। फिर प्रसूता कक्ष में भर्ती मुबारकपुर गांव निवासी आशा देवी पत्नी विश्वास से फोन पर मैसेज आने पर प्रतिक्रिया ली। उसने दो माह से मैसेज नहीं आना बताया। इसके बाद टीम हेल्थ वेलनेस सेंटर मीरापुर पहुंचकर एएनएम मधुबाला रिकार्ड रजिस्ट्रर देखा। वहीं जच्चा-बच्चा गंदगी तालाब किनारे फेकने ग्रामीणों शिकायत पर टीम जांच कर सेल्फी ली। इसमे सुधार लाने की हिदायत दी गई।
यहां से टीम मोतिकपुर पीएचसी पर एएनएम विनीता तिवारी व सीएचसी सिद्धौर पर अधीक्षक डाॅ. संजय पांडेय से डाटा फीडिंग व रिकार्ड रजिस्टार का मिलान कर सत्यापन किया। इस मौके पर डाॅ. हबीस, डाॅ. सुनील जायसवाल आदि मौजूद रहे।