www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 1:51 am

Search
Close this search box.

अवैध मिट्टी खनन करते दो ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य उपकरण आईएएस एसडीएम ने किए सीज

मसौली बाराबंकी। किसानों को उनकी भूमि का समतलीकरण कराने की बात कर मिट्टी खनन का परमिशन कराकर धडल्ले से मिट्टी खनन करने वाले खनन माफियाओ के विरुद्ध चला ये जा रहे अभियान के क्रम मे शुक्रवार की देर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी आर जगत साई ने राजस्व एव पुलिस के मौके से दो ट्रैक्टर एव एक ट्राली व डोलो करहा बरामद कर सीज किया। खनन अधिकारी एव हलका लेखपाल की तहरीर पर खेत मालिक सहित खनन माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

बताते चले कि वर्तमान समय मिट्टी खनन के मामले मे बदनाम हो रहे मसौली थाना क्षेत्र पर विशेष नजर रखे उपजिलाधिकारी सदर आर जगत सांई को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत मसौली के अंतर्गत बल्ली दास कुटी के निकट डोलो करहा के द्वारा मिट्टी खनन किया जा रहा हैं सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साई, सीओ रामनगर आलोक कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह राजस्व निरीक्षक स्वामी नाथ सोनी ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी मिट्टी व दूसरे टेैक्टर मे बंधे डोलो करहा को मिट्टी खनन करते हुए पाया। खनन हो रही भूमि का नजरा नक्सा देखा गया तो उक्त खेत मसौली निवासी हिदायत व वसीम पुत्रगन सखावत की निकली।
अधिकारियो ने वाहनो एव उपकरणो को थाने पर लाकर सीज कराते हुए खनन अधिकारियो शैलेन्द्र कुमार व हल्का लेखपाल प्रवेश तिवारी की तहरीर पर खेत मालिक एव खनन माफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table