भव्य जन्माष्टमी के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण भगवान की छठी
टिकैतनगर, बाराबंकी। बीते दिवस पूरे भारत में सनातन धर्म के आराध्य प्रभु श्री यशोदानंदन श्री कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व भाव भक्ति के साथ मनाया गया। जिसको लेकर नगर पंचायत टिकैतनगर में भी यत्र तत्र सुंदर-सुंदर झाकियां सजाई गई।
श्री कृष्ण भगवान की छठी पर हुए भव्य आयोजन में कृष्ण भगवान की जय जयकार गुंजायमान हो रही थी। श्री कृष्ण के जन्म के तदोपरांत टिकैतनगर में कल शिवकुमार शाह सूरज शाह के घर आंगन में छठी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बहुत सारे भजनों के द्वारा भक्तों को मंत्रमुग्ध किया गया भजनों की प्रस्तुति शिवांश जागरण ग्रुप टिकैतनगर के द्वारा किया गया। जिसमें मशहूर भजन गायक सचिन निगम ने आओ श्याम तुम्हें भोग लगाए तो वही उमाशंकर कौशल ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, विष्णु शर्मा ने हे कन्हैया तुमको आना होगा जैसे भजन की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर किया।
आपको बता दें पूरे नगर पंचायत में सबसे भव्य व सुंदर झांकी भी शिवकुमार शाह सूरज शाह जी के द्वारा बनाई गई थी जिसको लेकर पूरे नगर में चर्चा बनी रही उसी को लेकर कल छठी का पर्व भी बड़े धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें राजेश शर्मा फक्कड़, राम शाह, पारस शाह, राजू मौर्य, जिम्मी वैश्य, अमित पांडेय, पिंकू जैन, बद्री गुप्ता, सुभाष गुप्ता, आयुष शर्मा, संतोष गुप्ता, सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।