पैरावेटो को तहसील स्तर पर दिया गया 21वी पशु गणना प्रशिक्षण
हैदरगढ, बाराबंकी। विकास खंड कार्यालय सभागार हैदरगढ़ में सोमवार को उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शुचि शुक्ला की अद्य्क्षता में 21वी पशु गणना का प्रशिक्षण पैरावेटो को दिया गया।
मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सिंह आए हुए सभी पैरावेट को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की पशु गणना करने के लिए पैरावेट को चिन्हित गाँव जाना पड़ेगा और वहाँ जितने भी पशु पालक है, उनके पशुवों की काउंटिंग करना है, जिसके बाद समस्त जानकारी मोबाइल पर एक ऐप दिया जाएगा उस ऐप पर जाकर लोड करना है।
श्री सिंह ने आगे बताया की पशु पालक कोई भी हो जैसे गाय, भैस, घोड़ा, गधा, खच्चर, मुर्गी फॉर्म, भेड़, बकरी जैसे सभी पालतू पशुओं की गणना करना है। गणनाकर्ता पशुपालक का नाम पता और पशुओं की नस्ल तथा उनकी नस्ल संख्या के बारे में डाटा फीड करना है। जब उसे गांव के सभी पशुपालकों का डाटा फीड हो जाएगा उसके बाद उन्हें छुट्टा गाय, और कुत्ते की गणना करना होगा। तभी वह गांव कंप्लीट माना जाएगा।
वही उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शुचि शुक्ला ने बताया कि उक्त कार्य के लिए तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी और पैरावेट को लगाया है, सभी लोग आपने कार्य पर फोकस करते हुए तह ईमानदारी से कार्य करेंगे आप सभी के नोडल अधिकारी डॉ सुरजीत सिंह बनाए गए हैं। पशु गणना कर रहे सभी लोगों के निगरानी डॉक्टर सिंह ही करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद पशु अधिकारी डॉक्टर धनेश गुप्ता ने सभी प्रशिक्षण दाताओं को कहा कि सभी लोग अपनी ग्राम सभा स्तर पर जो भी पोल्ट्री फार्म, गौशाला, भेड़ बकरी पालन करने वालों के पास भी जाना पड़ेगा वहां से सभी पशुओं का डाटा कलेक्ट करके मोबाइल ऐप में डालना पड़ेगा ध्यान रहे कि उक्त कार्य में लापरवाही का दही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ धनेश ने आगे बताया कि उक्त कार्य के लिए जो भी पैरावेट चयनित हुवे है उनको सरकार द्वारा 9 रुपये 54 पैसे प्रति पशु की दर से भुकतान किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर अमित गौतम, डा बिपाशा, इंदु वाला, शमीम अहमद सहित तहसील क्षेत्र के अभी पैरावेट मौजूद रहे।