संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता मिला युवक का शव
मसौली, बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर मजरे सैदनपुर मे एक 18 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंखे मे फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
बताते चले कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर मजरे सैदनपुर निवासी कासिम अली का 18 वर्षीय पुत्र हाफिज नदीम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बने कमरे मे फंखे से लटकता मिला। मृतक के भाई मिस्बाउल की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक लक्ष्मीकान्त ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वैसे तो घर वाले मामला आत्महत्या का बता रहे हैं। लेकिन आत्महत्या के कारणों के विषय में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आयी है।
Author: cnindia
Post Views: 2,456