प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत दी गई पात्रता की जानकारी
ग्राम पंचायत अंदका डीह में गोष्ठी का हुआ आयोजन
जैदपुर, बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंदका में स्थित पंचायत भवन में शनिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 के अंतर्गत अनुमुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। विकासखंड के ग्राम पंचायत अंदका डीह में क्षेत्र पंचायत सदस्य संग्राम सिंह की अध्यक्षता में उक्त अनुमुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें पंचायत सचिव जनार्दन चैधरी द्वारा आवास योजना की पात्रता की जानकारी दी गई। जिन पात्र व्यक्तियों को आवास नहीं मिला है और किन्हीं कारणों से इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं, तो वह अपना आवेदन हर हाल में जमा कर दें ताकि पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। इसी के साथ उन्हें जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अतिरिक्त प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य तमाम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर पंचायत सहायक बृजेश कुमार, हरिओम, पंकज कुमार, अखिलेश कुमार, अरविंद कुमार वर्मा, शांति देवी, राधारानी, संजू देवी, शैलकुमारी, रुबी वर्मा व भागीरथ दर्जनों लोग मौजूद रहे!