चैपुला के निकट कई दिन पुराना अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप
मसौली, बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चैपुला पुल के निकट कई दिन पुराने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हासिल नही हो सकी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र में अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर स्थित चैपुला पुल के निकट सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों ने मसौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने शव को कब्जे मे लेते हुए शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शव कई दिन पुराना होने एव सड़ गल जाने के कारण शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया है कि शव पूरी तरह से क्षत विक्षत था जिसके कारण शिनाख्त नही हो सकी है। शिनाख्त के लिए जनपद के आसपास थानों से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया जा रहा हैं ।