अयोध्या राजमार्ग ओवरब्रिज के नीचे गड्ढ़ों में तब्दील हुआ मार्ग, रोजाना लोग हो रहे चोटिल
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। नेशनल हाईवे लखनऊ अयोध्या दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर बने हुए ब्रिज के नीचे बड़े-बड़े गड्ढों में रास्ता तब्दील हो गया है जहां आए दिन मोटरसाइकिल वाहन चालक गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। इसकी खबर एन एच 28 के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा नहीं ली जा रही है स्थिति दिन पर दिन एक के बाद एक घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं यह स्थान बहुत ही खतरनाक राजगीरों के लिए साबित हो रहा है पिछले दो सप्ताह से जहां पर असम गुवाहाटी की लंबे टूर भार वाहन गाड़ियां निकलती हैं लंबे टूर की गाड़ियों के निकल पाना बड़ा ही मुश्किल दिख रहा है इसलिए क्षेत्र वासियों ने एन एच 28 के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि दरियाबाद रोड के पूरे ब्रिज के नीचे की सडक मरम्मत कराए जाने की मांग किया है।