न.प.प नवाबगंज में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आन लाइन करने की उठी मांग
-डीएम को शिकायती पत्र देकर अधिवक्ताओं ने बताया जनता का दर्द
बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज में बेलगाम हुए कर्मचारियों के चलते जहां साफ-सफाई व्यवस्था पटरी से उतरती नजर आ रही है वही लोगों को जन्म मृत्यु जैसे प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई बार चक्कर ही नहीं काटने पड़ते बल्कि लोगों की शिकायतों को सच माना जाए तो आवेदन के फार्म व उसमें संलग्न महत्वपूर्ण दस्तावेज तक कार्यालय से गायब होने की चेयरमैन तक के सामने आयी है।
शहर के जागरूक नागरिकों व अधिवक्ताओं पंकज श्रीवास्तव, सर्वेश मौर्य, जितेन्द्र श्रीवास्तव, देवेन्द्र तिवारी ने शिकायती पत्र डीएम को बताया कि अप्रैल 2024 तक के कई आवेदनों में अगस्त माह बीतने के बाद भी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पाए। जबकि वहां शिकायत यह भी है कि चंद लोगों के द्वारा एक हफ्ते में ही जारी हो जाते हैं। समय से नियमानुसार प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पाने से वरासत, स्कूलों में प्रवेशप्रवेश सहित अन्य जरूरी महत्वपूर्ण कार्य अर्से से लंबित हैं। अधिवक्ताओं ने व्यवस्था ससमय आन लाईन करने के साथ-साध अप्रैल-मई माह में हुए आवेदनों पर अभी तक लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जांच करवाकर सख्त कार्यवाही भी की मांग की है।