शिव पार्वती विवाह उत्सव की तैयारियां जोरो पर
मसौली, बाराबंकी। ग्राम चिलौकी एव सफदरगंज में आगामी 6 सितंबर को होने वाले शिव पार्वती विवाह उत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है सफदरगंज स्थित शिवाला एव ग्राम चिलौकी स्थित मंदिर का रँगगोगन किया जा रहा है।
बताते चले कि ग्राम पंचायत चिलौकी एव सफदरगंज में शिव पार्वती विवाह उत्सव प्रतिवर्ष धूमधाम मनाया जाता है आगामी 5 सितंबर को ग्राम पंचायत चिलौकी मंदिर से ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत सहित भारी संख्या में ग्रामीण तिलक लेकर सफदरगंज शिवाला मंदिर पहुंचेंगे जहाँ पर ग्राम प्रधान सफदरगंज अजय कुमार वर्मा सहित समस्त ग्रामीण स्वागत व तिलक की रस्म अदा की जाएगी। 6 सितंबर को सफदरगंज शिवाला से हाथी घोड़ा एव बैंडबाजे के साथ शिव बारात निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे तथा चिलौकी मंदिर में विवाह के उपरांत भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।