www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 2:53 am

Search
Close this search box.

संदिग्ध परिस्थितियों में मदरसे का छात्र हुआ लापता

संदिग्ध परिस्थितियों में मदरसे का छात्र हुआ लापता
निंदूरा, बाराबंकी। पिता की ठाट से क्षुब्द होकर मदरसे का एक छात्र मंगलवार से लापता है। बताया जा रहा है कि छात्र सुबह मदरसे पढ़ने न जाने से पिता ने उसे डांट दिया था।जिससे नाराज होकर घर से निकल गया। छात्र की साइकिल एक होटल पर खड़ी मिली। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी है।
मूलरुप से जैदपुर थाना के हरक निवासी अबरार अहमद कुर्सी कस्बे में किराए के मकान में रहकर मेहनत-मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करते हैं।अबरार अहमद ने बताया कि उसका 16 वर्षीय पुत्र इमरान कस्बे के एक मदरसे में पढ़ता है।मंगलवार को मदरसे पढ़ने न जाकर घूमने चला गया।दोपहर में जब घर पहुंचा तो अबरार को डांटा फटकार दिया।जिसके बाद वह शाम को घर से साइकिल लेकर निकला था। छात्र की साइकिल कुर्सी के नहर कोठी स्थित एक होटल के किनारे खड़े मिली।रात तक छात्र के घर न पहुंचने पर पिता ने आस-पास के साथ रिश्ते दारों में तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। छात्र का फोन भी बंद जाने से पिता आनहोनी का आशंका जताते हुए कुर्सी थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है।पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लिया गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table