आईएएस बीडीओ काव्या सी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ब्लॉक दिवस
मसौली, बाराबंकी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी की अध्यक्षता में आयोजित क समाधान दिवस मे दो महिलाए शिकायत लेकर आयी जिसमे एक ने अपनी मृतक पंचायत सहायक पुत्री के बकाये मानदेय के भुगतान एव एक ने आवास की मांग की।
बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट-खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी की अध्यक्षता मे आयोजित ब्लाक समाधान दिवस मे ग्राम पंचायत मसौली निवासी प्रेमी पत्नी स्व शंकर ने प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो वहीं गुरेला निवासी विजय लक्ष्मी पत्नी राजिराम ने अपनी पुत्री अन्नू वर्मा जो ग्राम पंचायत गुरेला में पंचायत सहायक के पद पर तैनात थी जिसकी मृत्यु हो गई है जिसका 7 माह के मानदेय दिलाने की मांग की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दोनो फरियादियों को फरियाद सुनते हुए सम्बंधित सचिव को आदेशित करते हुए निस्तारण का आदेश दिया ।
ब्लाक दिवस में एडीओ पंचायत जानकीराम, अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास, ए डी ओ आई एस बी मदन गोपाल कनौजिया, ए डी ओ सी खुशबू राय, स्थापना लिपिक अनिल कुमार दुबे, सचिव कमलेश कुमार यादव जैसाराम,, रामप्रकाश वर्मा , मो0 आकिब जमाल, सौम्या सिंह संजीव कुमार सिंह महेश प्रताप सिंह उत्तम वर्मा प्रताप नारायण बीना मौर्या वंदना पाल , उर्दू अनुवादक सगीर अहमद, सहित ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।