08/09/2024 10:22 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 10:23 pm

Search
Close this search box.

सदर विधायक धर्मराज सिंह बतौर मुख्य अतिथि चेहल्लुम के जुलूस में हुए शामिल

 

बाराबंकी। मोहर्रम के चालीसवे दिन चेहल्लुम का त्यौहार मनाया जाता है। विकास खंड देवा में चेहल्लुम का जुलूस भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाला गया। जिसमें सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि जुलूस में शामिल होकर कमेटी के सदस्यों को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया।
बताते चलें कि विधायक धर्मराज ने इमाम हुसैन की महानता का वर्णन करते हुए कहा कि इमाम हुसैन मार्गदर्शन और जहान का दीपक है जिस प्रकार दीपक के उजाले से अंधकार दूर हो जाता है उसी तरह अगर किसी को इमाम हुसैन से मार्गदर्शन प्राप्त करना है तो उसे हुसैन का अनुसरण करना होगा।
मुख्य रूप से शहाबे आलम वारसी पूर्व चेयरमैन, रिजवान अहमद सभासद,शानू सभासद,सलमान वारसी सभासद,शमीम सभासद,मो रसीद सभासद,रंजीत यादव,दीपक गुप्ता,विनय यादव,बाबुल मिश्रा,विनोद यादव प्रधान,सुशील यादव,अखिलेश सिंह,अर्जुन रावत,मो मुन्ना,अहमद अली,मो मोइन,अबूजर अंसारी,संजय रस्तोगी,मो नईम,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table