जैदपुर, बाराबंकी। जैदपुर कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। बीते दिनों जैदपुर सीएचसी अधिक्षक ने चार जगह सीएचसी अधिक्षक ने चार जगह छापामारी की। लेकिन कहीं भी न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही उनके पास कोई भी जरूरी कागजात।
अगर कुछ पाया गया तो प्राइवेटों अस्पतालों में भर्ती मरीज जिसके बाद सीएचसी अधिक्षक डॉक्टर सुशील कुमार सरोज ने अवि हॉस्पिटल, फातिमा नर्सिंग होम, फातिमा हॉस्पिटल और एक क्लीनिक चारों अस्पताल संचालकों को नर्सिंग होम एक्ट के तहत बिना पंजीयन के एलोपैथिक पदार्थ से इलाज करने पर नोटिस दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से झोलाछाप डॉक्टरों के मन बढ़ गये हैं और धडल्ले से मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहे हैं। जिससे एक बात तो साफ है। झोलाछाप डॉक्टरों को प्रशासन की कार्रवाई का उन्हें कोई खौफ नहीं है।
Author: cnindia
Post Views: 2,438