प्राचीन शिव मंदिर में हवन पूजन व विशाल भण्डारा क कन्या भोज का हुआ दिव्य आयोजन
हैदरगढ़, बाराबंकी। विकासखंड त्रिवेदीगंज अंतर्गत राज भवन प्रांगण त्रिवेदीगंज में स्थित प्राचीन शिव मंदिर श्री बाबा विशेश्वर नाथ महाराज के दरबार में भव्य एंव आलौकिक संध्या आरती श्रंगार दर्शन के उपरान्त सेवक समूह द्वारा आयोजित विशाल एंव भव्य भण्डारा एंव कन्या भोज का आयोजन किया गया।
जिसमें ,दूर-दूर से आए सैकड़ों शिव भक्तों द्वारा भव्य संध्या आरती में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया ।आयोजित विशाल भंडारे एवं कन्या भोज में बैंड बाजा आतिबाजी का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जो कि शिव भक्तों द्वारा काफी सराहा गया।पूरा मंदिर परिसरबाबा श्री विश्वेश्वर नाथ महाराज की जय करो से गूंजायमान मान रहा।
Author: cnindia
Post Views: 2,349