06/10/2024 12:32 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

06/10/2024 12:32 pm

Search
Close this search box.

पीएम आवास पर बीडीओ बनीकोडर की अध्यक्षता में हुआ गोष्ठी का हुआ आयोजन

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। बनी कोडर ब्लॉक परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी विनय मित्रा के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक मे उपस्थिति  क्षेत्र के ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए ।
बैठक में शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास हेतु नए संशोधनों के साथ उपलब्ध कराई गई पात्रता एवं अपात्रता की शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
खंड विकास अधिकारी विनय मिश्रा ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को आवास प्रदान किया जाएगा।बस वह इस योजना की पात्रता की मापदंड को पूरा करता हो।उन्होंने जोर देकर कहा कि इस योजना के तहत आवास देने में किसी प्रकार की सिफारिश की आवश्यकता नहीं होगी ।और किसी भी पात्र व्यक्ति से पैसा लेने की स्थिति में उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में  प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सहित समस्त ग्राम प्रधान गण , क्षेत्र पंचायत सदस्य गण एवं विकासखंड के अधिकारी ध्कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table