04/11/2024 11:19 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 11:19 am

Search
Close this search box.

सदस्यता अभियान में हर व्यक्ति व हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का करेंगे काम: प्रदेश अध्यक्ष

मसौली, बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान मे रविवार को पंचायत भवन चिलौकी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति व हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी ने कहा कि हम केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे। साथ ही विपक्ष के फैलाए झूठ, भ्रम और देश व समाज को तोड़ने की राजनीति को बेनकाब करने का काम करेंगे। प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ का आह्वान करते हुए कहा कि प्राथमिक सदस्य के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग सक्रिय सदस्य बने।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान मे शिवानंद वर्मा, आर्यन राजपूत, अभिशेष राजपुत्, मनीष कुमार, मोनू शुक्ला, विपिन वर्मा, शिवकुमार, रमन वर्मा, झुनझुन राजपूत अजय राजपूत, जगजीवन रावत, रामतीर्थ वर्मा, सत्यनरायण वर्मा आदि को आनलाइन सदस्यता दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलने वाली सरकार की प्राथमिकता है उत्तर प्रदेश में बेहतर-कानून का राज कायम करने की। हमारी सरकार ऐसे तत्वों पर जो गैरकानूनी काम करते हैं, अराजकता करते हैं, जिनकी समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है, कठोर कार्रवाई कर रही है।
जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य की अध्यक्षता एव मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी के संचालन मे आयोजित सदस्यता अभियान को प्रदेश महामंत्री अजय राय, निवर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, एम एल सी अंगद सिंह, जंगबहादुर पटेल, अमरीश रावत, जिला महामंत्री गुरुशरण लोधी, संदीप गुप्ता, ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत, भुल्लन वर्मा आदि लोगो ने सम्बोधित किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table