केन्द्र व राज्य सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम प्रतिनिधि को सौंपा
-हत्यारों की गिरफ्तारी, परिवार को 50 लाख की क्षतिपूर्ति राशी, टोल टैक्स से छूट व प्रोटैक्शन एक्ट की रखी मांग
बाराबंकी। कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की नृशंस हत्या को लेकर आंदोलित अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण पहुंचकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को भारत सरकार व प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें की अधिवक्ताओं में आक्रोश है कि हत्या के बाद अभी तक पुलिस द्वारा मुल्जिमानों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी उ०प्र० सरकार से मृतक श्रीमती मोहिनी तोमर के आश्रितों को 50 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति दिलाये जाने एवं दोषी व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के साथ-साथ की तहसील रूदौली को फैजाबाद(अयोध्या) से बाराबंकी जनपद में पूर्व की भांति सम्मिलित किया जाएजाए, जनपद बाराबंकी को लखनऊ मण्डल में सम्मिलित कराया जाए। अधिवक्ताओं को टोल टैक्स फ्री कराये जाने एवं प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराये जाने संबंधित मांग भी मांगपत्र के सम्मिलित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। इसके पूर्व जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई की अध्यक्षता, महामंत्री अशोक कुमार वर्मा के संचालन में तमाम अधिवक्ताओं ने बैठक करते हुए ज्ञापन में दिए गए बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवाई, महामंत्री अशोक कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव, उपाध्यक्ष प्रथम राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष द्वितीय अंशुमान सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, संयुक्त मंत्री प्रशासन विजय कुमार पाण्डेय, संयुक्त मंत्री प्रकाशन अतुल वर्मा, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रदीप कुमार बाजपेई, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य दौलता कुमारी, पंकज आनन्द वर्मा, मदन लाल यादव, आकाश निगम, विजय रस्तोगी, पंकज श्रीवास्तव, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अनिल यादव, राहुल विक्रम सिंह, सुमेर सिंह, नवीन चन्द्र वर्मा, रवि कुमार सिंह, शिव कुमार वर्मा व वरिष्ठ अधिवक्तागण सुरेश चन्द्र गौतम, शिव शंकर रावत, वीएल गौतम, पूर्व उपाध्यक्ष उमेश वर्मा उर्फ पम्मू, मोहन सिंह, अरविन्द वर्मा (भुल्लन), नीरज वर्मा, पूर्व वर्मा, मुकेश यादव, भानु प्रताप सिंह, रवि वर्मा, कृष्ण कुमार गौतम व सैकड़ो वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्तागण की मौजूद रहे।