सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम को संबोधित मांगपत्र एसडीएम को सौंपा
बाराबंकी। शनिवार को तहसील नवाबगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दुर्गापुरी कल्याण समिति के सचिव मनीष मल्होत्रा ने तमाम समाजसेवियों के साथ पहुंचकर जिला प्रशासन को आवाम की दिक्कतों से अवगत कराते हुए शुक्रवार को लगने वाली सट्टी बाजार को पीरबटावन में नाले से नागेश्वर नाथ मंदिर रोड तक सीमित करने की मांग करते हुए बताया कि धीरेधीरे बाजार का विस्तार नाले से दर्पण टाकिज से बढ़ कर पहले घण्टाघर और अब धनोखर तक हो गया है। जिसमें लगने वाली मेला सरीखी भीड़ से वहां के निवासियों का जीना मुहाल हो गया है।
बताते चलें के समीजसेवी मनीष मल्होत्रा ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए मांगपत्र के माध्यम से बताया कि शहर में एक ही मुख्य मार्ग धनोखर से नाला सट्टी बाजार है इससे लगे हुए मोहल्ले रसूलपुर, सरावगी, कानून गोयान, गुलरिहा गार्दा, कटरा, भितरी पीरबटावन, पीरबटावन है इन मोहल्लों में जाने के रास्ते इन्हीं मुख्य मार्ग से है वर्तमान में इसी मुख्य मार्ग पर कुछ वर्षो से लखनऊ के पटरी दुकानदार स्थानीय दुकानदारों को प्रति पलंग 300 रूपये देकर सडक पर अपनी दुकाने लगाते है। शाम को लखनऊ वापस चले जाते है शुक्रवार के दिन लगने वाली बाजार के कारण मोहल्ले के वासियों का जीना हराम हो गया है स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को रिक्शे वाले, इस दिन धनोखर पर उतार देते है। इस दिन किसी बीमार को लाने के लिए कोई एम्बुलेन्श तक नही जाती, कई बार मोहल्लों में आग लगी फायर ब्रिगेड नहीं बहुँच पायी।
समाजसेवियों ने मांग रखी कि आम जनता की तकलीफों को देखते हुए इस बाजार का दिन या तो रविवार कर दिया जाये या तो इस बाजार को सिटी इण्टर कालेज से नागेश्वरनाथ रोड पर, नवीगंज रोड पर या धनोखर सरोवर के किनारे नगरपालिका की भुमि पर स्थानान्तरित कर दिया जाये।
समाजसेवी के बताए अनुसार इस संबंध में हाईकोर्ट में भी समाजसेवियों ने जनहित में अपील की है। जो विचाराधीन है।