आज जल शक्ति मंत्री ब्लाॅक मुख्यालय पर नवनिर्मित द्वार का करेंगे उद्घाटन
मसौली, बाराबंकी। प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को सन्त कबीर अध्यात्म संस्थान मूजापुर के पूज्य गुरुदेव के जन्म दिवस के अवसर पर शामिल होंगे एवं ब्लाॅक मुख्यालय पर नवनिर्मित द्वार का उद्घाटन भी करेंगे।
संत निष्ठा साहेब सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष महंत अलोकदास ने बताया कि ग्राम मूंजापुर स्थित सन्त कबीर अध्यात्म संस्थान विशाल नगर के सन्त पूज्य गुरुदेव निष्ठा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें सुबह 10 से 12 बजे तक सत्संग एवं प्रवचन इसके पश्चात 1 बजे से शाम 5 बजे तक भव्य भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल होंगे।श्री सिंह ब्लाॅक मोड़ पर नवनिर्मित द्वार का उद्घाटन भी करेंगे।