www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:30 pm

Search
Close this search box.

मजहबी झण्डा प्रवेश द्वार पर लगाने पर हुए विरोध पर पुलिस ने उतरवाया

सिद्धौर, बाराबंकी। नगर पंचायत सिद्धौर में प्रवेश द्वार पर लगाए गए मजहबी झंडा को विरोध के बाद पुलिस प्रशासन ने उतरा दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर झंडा उतराया गया।
कस्बा सिद्धौर के मील चैराहे पर महाराणा प्रताप सिंह स्मृति द्वार पर लगे तिरंगा झंडा के बगल उससे ऊंचा एक मजहबी झंडा समुदाय विशेष द्वारा लगाया गया था।जिसको लेकर बीती रात से हिंदू संगठनों में भारी रोष था।मामले की शिकायत बजरंग दल के अक्षय कुमार पांडे ने थाना अध्यक्ष थाना असंद्रा और नायब तहसीलदार गरिमा भार्गव से की थी ।शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। नायब तहसीलदार गरिमा भार्गव ने चैकी सिद्धौर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर गेट पर लगे उक्त झंडा को उतरवा दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष असंद्रा जितेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि सरकारी गेट पर मजहबी झंडा लगाए जाने की शिकायत पर उसे उतराया गया है।पुलिस सक्रिय है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table