www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 9:44 pm

Search
Close this search box.

प्रधान संघ जिलाध्यक्ष ने प्रधानों के स्वयं भू ब्लाक अध्यक्ष के दावों का किया खंडन

प्रधान संघ जिलाध्यक्ष ने प्रधानों के स्वयं भू ब्लाक अध्यक्ष के दावों का किया खंडन
17 तक मांगे पूरी ना होने पर तमाम प्रधान फिर से करेंगे धरना प्रदर्शन
रामनगर, बाराबंकी। विकासखंड रामनगर में तैनात खंड विकास अधिकारी मोनिका पांडे के विरोध में प्रधानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन पर भ्रष्टाचार सहित तमाम आरोपी लगाए गए हैं। जिसको लेकर धरना प्रदर्शन आदि भी हो चुके हैं।
बीते बुधवार को ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी की उपस्थित मे ब्लॉक अध्यक्ष कहने वाले प्रधान राहुल वर्मा के मीडिया को दिए गए बयानों का खंडन करते हुए प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उन्होंने प्रधानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना देते हुए 2 सितंबर को खंड विकास अधिकारी रामनगर के स्थानांतरण सहित 10 सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन से हुई वार्ता के क्रम में समस्त मांगो के निस्तारण का मांग पत्र दिया था। जिसमे 17 सितंबर तक का समय दिया था। जिस पर प्रधान संघ ने तब तक के लिए धरना स्थगित कर दिया था। जिसके क्रम में ब्लॉक प्रमुख की उपस्थिति में अपने को ब्लॉक अध्यक्ष बताने वाले प्रधान राहुल वर्मा ने बुधवार को रामनगर खंड विकास अधिकारी मोनिका पांडे के बचाव में उतरे और मनगढ़न्त बाते बनाते हुए खंड विकास अधिकारी पर प्रधानों द्वारा लगाए आरोपों को झूठे और बेबुनियाद तक बता दिया। जो पूरी तरह सोची समझी गंदी राजनीति है।
जिसका गुरुवार को प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र की अध्यक्षता में अतिथि विश्राम गृह महादेवा ऑडिटोरियम में उपस्थित होकर तमाम प्रधानों व मीडिया की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष ने खण्डन करते हुए बताया कि सभी ग्राम पंचायत में मनरेगा सहित समस्त कार्य बंद है। बताया कि किसी कथित समूह संगठन से निष्कापित व्यक्ति ने अपने को मुखिया बता कर मीडिया को बयान दिया वो पूरी तरह ग्राम प्रधान विरोधी, संगठन विरोधी है। आंदोलन समाप्त करने संबंधित बयान दिया गया है वह भी पूरी तरह बेबुनियाद है। संगठन के द्वारा अपनी समस्त मांगों को पूर्ण किए जाने के लिए जिला प्रशासन से ही वार्ता के क्रम में 17 सितम्बर तक का समय दिया गया है। निराकरण तय समय सीमा में ना होने पर संगठन के समस्त प्रधान 18 सितम्बर से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर बरियारपुर प्रधान अंकज यादव, अमोली किरतपुर प्रधान धर्मराज, गोंदौरा प्रधान शिवम मिश्रा, प्रधान दलसराय वीरेंद्र कुमार, चंद्रमोल मिश्रा, प्रधान सुनील यादव, लालूपुर प्रधान लवलेश कुमार वर्मा, प्रधान मडना शैलेंद्र सिंह, तेलवारी अजय पांडेय, राजेश अवस्थी, विनय वर्मा, सर्वदानंद सिंह, राम मनोरथ रावत, सुभाष चंद्र रावत, ममता रावत आदि भारी संख्या में प्रधान मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table