झमाझम तेज बारिश में पक्की दीवार भरभरा कर गिरी
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। विकास क्षेत्र के छंदरौली गांव निवासी इस्लाम पुत्र बफाती के मकान की बारिश के चलते एक पक्की दीवार भरभरा कर गिर गई, गनीमत यह रही कि इस समय घर का व पड़ोस का कोई भी सदस्य दीवार के आसपास नहीं था जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। उक्त गांव निवासी इस्लाम का कहना है यह पक्की दीवार पुरानी थी जिसके चलते आज गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे हो रहे बारिश के दौरान कमरे का एक हिस्सा गिर गया जिसमें किसी के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
Author: cnindia
Post Views: 2,358