टिकैतनगर में भी पीस कमेटी की बैठक का थाना समाधान दिवस दौरान हुआ आयोजन
टिकैतनगर, बाराबंकी। गणेश प्रतिमा विसर्जन व बारावफात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कोठी थाने के प्रांगण में थाना समाधान दिवस के साथ-साथ पीस कमेटी कि बैठक में मौके पर पहुंचे सीओ जटाशंकर मिश्रा, रामसनेहीघाट, उप जिलाधिकारी एसडीएम राम आश्रय वर्मा, सिरौलीगौसपुर से नायाब जिलाधिकारी दिनेश कुमार पांडे ने लोगों से अपील करते हुए की।
क्षेत्र के बारिन बाग चैकी, प्रभारी सजय सिंह कूड़ा सुखीपुर, प्रभारी इंद्रजीत सिंह तथा समस्त ग्राम प्रधानों को बुलाकर, 12 वफात और विश्वकर्मा पूजा के त्योहारों को देखते हुए सभी ग्राम प्रधानों को शांति व्यवस्था से 12 वफात एवं विश्वकर्मा पूजा के त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया, वही फरियादियों की तरफ से 12 एप्लीकेशन आई 4 एप्लीकेशन जिन पर तुरंत एसडीएम साहब ने तुरंत जांच करके कार्रवाई करने की बात कही, दो एप्लीकेशन पर पारिवारिक विवाद का निस्तारण कराया गया। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट में तीन एप्लीकेशन पर तुरंत फोर्स भेज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया और कहा कि पुलिस आपकी मदद के लिए सदा खड़ी है।
बैठक में कानूनगो मंसाराम वर्मा, श्रीनिवास त्रिवेदी, विनोद दीक्षित, लेखपाल दुर्गेश विकास मिश्रा रामकरण रावत जितेंद्र प्रदीप वर्मा अरविंद यादव प्रवीण तिवारी शकील अहमद, गौरव शर्मा, पूर्व प्रधान रफू जहां, आशीष मौर्या, ग्राम प्रधान प्रवेश मौर्य, खेतासराय प्रधान मुस्तजाब अहमद, शिव कुमार गुप्ता, सभी लोगों के साथ थाना अनुभव मिश्रा एस आईं। सिपाही राजेंद्र, नरेंद्र सिपाही, महिला हेड कांस्टेबल नीतू प्रदीप शर्मा के साथ थाने की पूरी टीम मौजूद रही।