www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:44 pm

Search
Close this search box.

हरख के बोजा गांव का रास्ता हल्की बारिश में हुआ तालाब, चलना हुआ मुश्किल

हरख, बाराबंकी।  विकास खड हरख के बोजा गांव का मामला है बारिश के बाद बोजा मार्ग की स्थिति बदतूर हो गई है सर्वाधिक खराब हालत  बोजा गांव के पास है जहां सड़क पहले से गड्ढों में तब्दील है। इसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है। राहगीरों को हर कदम पर परेशानी उठानी पड़ रही है।
बताते चलें कि बोजा गांव में सड़कों की स्थिति बेहद दयनीय है पूरे बोजा  से लेकर गोछौर तक जाने वाली सड़क के अतिरिक्त किसी भी सड़क की स्थिति ठीक नहीं है बारिश के बाद टूटी सड़क पानी से भारी है जिसमें गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं बोजा  गांव से प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाली सड़क लगभग तीन किलोमीटर लंबी है और कई गांवों को आपस में जोड़ती है सड़क पूरी तरह गडे् में तब्दील है संपर्क मार्ग पर जहां बीचों बीच में सड़क टूटी हुई है स्थिति है कि यहां जल भराव की समस्या बनी हुई है मुख सड़क पर एक  फीट पानी 20 मीटर में भरा हुआ है राहगीरों को आने-जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों में अखिलेश कुमार मनोज कुमार रोहित कुमार रंजीत कुमार राममिलन यादव ने बताया  कि यहां सड़क करीब 2 वर्ष पूर्व खराब पड़ी है जिसके चलते बारिश के लोग इस पर जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है और कहा कि जलभराव चलते सड़क मुसीबत भारी हो गई है थोड़ी सी चूक से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है लवलेश कुमार ने कहां कि मार्ग को बरसात से पहले ठीक कर दिया जाता तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती। जो कि  स्कूली बच्चे इस रास्ते निकलने से डरते है।
फोटो नंबर 7
हरख, बाराबंकी।  विकास खड हरख के बोजा गांव का मामला है बारिश के बाद बोजा मार्ग की स्थिति बदतूर हो गई है सर्वाधिक खराब हालत  बोजा गांव के पास है जहां सड़क पहले से गड्ढों में तब्दील है। इसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है। राहगीरों को हर कदम पर परेशानी उठानी पड़ रही है।
बताते चलें कि बोजा गांव में सड़कों की स्थिति बेहद दयनीय है पूरे बोजा  से लेकर गोछौर तक जाने वाली सड़क के अतिरिक्त किसी भी सड़क की स्थिति ठीक नहीं है बारिश के बाद टूटी सड़क पानी से भारी है जिसमें गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं बोजा  गांव से प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाली सड़क लगभग तीन किलोमीटर लंबी है और कई गांवों को आपस में जोड़ती है सड़क पूरी तरह गडे् में तब्दील है संपर्क मार्ग पर जहां बीचों बीच में सड़क टूटी हुई है स्थिति है कि यहां जल भराव की समस्या बनी हुई है मुख सड़क पर एक  फीट पानी 20 मीटर में भरा हुआ है राहगीरों को आने-जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों में अखिलेश कुमार मनोज कुमार रोहित कुमार रंजीत कुमार राममिलन यादव ने बताया  कि यहां सड़क करीब 2 वर्ष पूर्व खराब पड़ी है जिसके चलते बारिश के लोग इस पर जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है और कहा कि जलभराव चलते सड़क मुसीबत भारी हो गई है थोड़ी सी चूक से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है लवलेश कुमार ने कहां कि मार्ग को बरसात से पहले ठीक कर दिया जाता तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती। जो कि  स्कूली बच्चे इस रास्ते निकलने से डरते है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table