www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 7:40 pm

Search
Close this search box.

दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरू हुई तैयारियां, पंडालस्थल का हुआ भूमि पूजन

टिकैतनगर, बाराबंकी। दुर्गापूजा महोत्सव समिति द्वारा नगर पंचायत टिकैतनगर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गापूजा महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को समिति के द्वारा पंडाल स्थल का भूमि पूजन किया गया। गोंडा से आए पुरोहित पंडित लक्ष्मीधर शुक्ला व बालेंद्र धर शुक्ला ने
विधि विधान से पूजा कराई। आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के उदघोष से पूरा वातावरण पवित्र हो गया। दुर्गा पूजा स्थल पर इस बार 10 अक्टूबर अष्टमी के दिन शानदार जवाबी कीर्तन क्रांति माला व बाबूलाल राजपूत के मध्य होगा। 11 अक्टूबर नवमी के दिन स्वरांजलि जागरण पार्टी कानपुर द्वारा भव्य जागरण किया जाएगा। 12 अक्टूबर दशमी के दिन भोजपुरी सुपरस्टार समर सिंह के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे पहले समिति के सदस्यों ने अहम बैठक की गई । इसमें खास तौर पर पूजा को आकर्षक तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष राकेश शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओं को इसबार अलग ही अंदाज में दुर्गा पूजा पंडाल देखने को मिलेगा। काफी आकर्षक अंदाज में पंडाल की सजावट की जाएगी। सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम रहेंगे।
मुख्य रुप से समिति के संतोष यज्ञ सैनी, ननकू यादव, गंगाराम सोनी, धनीराम गुप्ता, नगर व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला अजीत शर्मा, श्रवण कसेरा, लव कुश पांडेय, रामजी तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table