बिजली विभाग की छापामार टीम की सुबह तड़के कार्रवाई से मचा हड़कम्प
10 के काटे कनेक्शन, चार के खिलाफ विद्युत चोरी की दर्ज कराई शिकायत, 25 हजार की हुई राजस्व वसूली
जैदपुर, बाराबंकी। नींद खुली तो बिजली विभाग की टीम घर पर देख लोगों में मचा हड़कंप। आलाधिकारियों के आदेशानुसार जैदपुर विद्युत वितरण उपकेंद्र की मार्निंग रेड 10 लोगों के बकाया बिल को लेकर कनेक्शन काटे गये। चार बिजली चोरों को पकड़कर मुकदमा दर्ज कराने के साथ पच्चीस हजार रुपए की राजस्व वसूली की गयी।
जानकारी के अनुसार आलाधिकारियों के आदेश बिजली की चोरी की रोक थाम व बकाया वसूली के लिये विभागीय टीम सुबह बुधवार की मार्निंग रेड करते समय सिद्धौर,अंतरौली फीडर के बीबीपुर उसमानपुर नारेका पुरवा में बकाया वसूली के दौरान कुल चालिस कनेक्शन चेक किये।
जिसमें दस लोगों के आधिक बकाया होने के चलते कनेक्शन को काट दिया गया। पच्चीस हजार की राजस्व वसूली की गयी। साथ ही राज बहादुर पुत्र अम्बिका प्रसाद, हिमांशु पुत्र देवकरन,जगमोहन पुत्र उजागर छंगालाल पुत्र कल्लू प्रसाद को डायरेक्ट कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुये पकड़ा गया। जिनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
इस अवसर पर जेई मिर्जा परवेज हुसैन वकार मेहंदी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।