www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 9:22 pm

Search
Close this search box.

राजधानी रीजन में जनपद का होगा सर्वांगीण विकास, रामसनेहीघाट में बनेगा इण्डस्ट्रियल कारीडोर: योगी आदित्यनाथ

राजधानी रीजन में जनपद का होगा सर्वांगीण विकास, रामसनेहीघाट में बनेगा इण्डस्ट्रियल कारीडोर: योगी आदित्यनाथ
-महादेवा में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कारीडोर तो स्व.के.डी सिंह बाबू की पुस्तैनी कोठी हाकी इण्डिया की बनेगी राष्ट्रीय धरोहर
-कलेक्ट्रेट के निकट विजय उद्यान में पं दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का मुख्यमंत्री ने किया अनावरण
बाराबंकी। अन्त्योदय-हर हाथ काम-हर घर पानी के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय की जंयती की पूर्व संध्या पर जनपद बाराबंकी में विजय उद्यान में उनकी मूर्ति का अनावरण करने अपराह्न पहुंचे उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के सर्वांगीण विकास को लेकर तमाम घोषणाएं राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में बने आडोटोरियम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।
मंगलवार को जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जहां पूरा पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा वहीं तमाम मुख्य मार्गो पर सांयकाल तक डायवर्जन को लेकर लोग परेशान रहे। अपराह्न 03 बजे स्टेडियम में बने हैलीपैड पर मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर लैण्ड किया जहां से उनका काफिला सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस के निकट बने विजय उद्यान पहुंचा जहां उन्होंने पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी मूर्ति का अनावरण कर मूर्ति का माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित पर युग के विकास पुरूष को नमन किया। जहां से मुख्यमंत्री सीधे राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल पर बने आडीटोरियम में आयोजित जनसभा में संस्कृति व पर्यटन मंत्री जसबीर सिंह के साथ पहुंचे। जहां उनका स्वागत राज्यमंत्री सतीश शर्मा, कारागार मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राही, एमएलसी अंगद सिंह, जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्या, पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, प्रियंका सिंह रावत आदि ने किया।
योगी आदित्यनाथ ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के विषय में तमाम जानकारी देते हुए जहां उन्हे विकास पुरूष बताते हुए कहा कि अन्त्योदय के प्रणेता का कथन था कि विकास का मतलब होता है कि समाज के निचले पायदान पर मौजूद लोंगों तक विकास पहुंचे, उनके स्वप्न हर हाथ को रोजगार व हर घर तक पानी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार करने का कार्य किया है।
वहीं आयेजित कार्यक्रम के लिए सूबे के संस्कृति व पर्यटन मंत्री  जसबीर सिंह व एमएलसी अंगद सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एक तरफ सूबे की राजधानी व दूसरी तरफ भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या का हवाला देते हुए जनपद के स्टेट रीजन का हिस्सा बनने की जानकारी देते हुए कहा कि पौराणिक महाभारत कालीन लोधेश्वर महादेव मंदिर के लिए वाराणसी के तर्ज पर कॉरीडोर के साथ तमाम संस्कृति की धरेहरों को सजोने, हॉकी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्व.केडी सिंह की को़ठी को राष्ट्रीय धरोहर के रुप में हाकी से संबंधित धरोहर के रुप में सजोने, जनपद के लिए बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रामसनेहीघाट क्षेत्र को इण्डस्ट्रियल कारीडोर के रूप में विकसित करने जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, केडीबाबू की पुस्तैनी कोठी को राष्ट्रीय धरोहर बनाने से जनपद क्रीड़ा की राजधानी के रूप में जहां पहचान बनेगी वहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जनपद की तरक्की की बात सहित तमाम विकास की संभावनाओं को शीघ्र सुल़भ कराने की बात बतायी।
आयोजित सभा में राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने जहां योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जमकर तारीफ की वहीं प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने अपने संबोधन में स्वयं के दलित होने की बात बताते हुए कांग्रेस व सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने दलित व गरीबों के उत्थान के लिए केवल बड़ी बड़ी बातें की गांधी व अम्बेडकर को किताबों तक सीमित कर दिया लेकिन भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दलितों के हित में कार्य करते हुए संविधान के निर्माता अम्बेडकर व गांधीजी सहित तमाम देश के प्रति समर्पित लोगों के सम्मान को संजोने का भी कार्य किया है।
इस मौके पर हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, कुर्सी विधायक स्केत वर्मा, एमएलसी अवनीश सिंह, अंगद सिंह, पूर्व सांसद व अनुसूचित जाति जनजाति राज आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत, पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, संदीप गुप्ता, युवा मोर्या के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोश सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, शशांक कु़शमेश, श्रीमति राजकुमारी मौर्या सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आवाम मौजूद रही।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table