www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:00 pm

Search
Close this search box.

संदिग्ध परिस्थिति में छात्रा की विद्यालय की दूसरी मंजिल से गिरकर इलाल दौरान मौत

कोठी, बाराबंकी। एक स्थानीय चैराहा स्थित इंटर कालेज परिसर में इंटर की छात्रा मंगलवार को दूसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर जख्मीं हो गई। जिसे शिक्षक आनन-फानन में उसे सीएचसी कोठी ले गए जिससे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया हालत गंभीर होने से उसे डा राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कस्बा व थाना कोठी निवासी वैष्नवी मिश्रा करीब18 वर्षिय पुत्री दीपक मिश्रा अपने घर से करीब 500 मी दूर एक इंटर कालेज में पढ़ती थी। वह साइंस विषय बायो छात्रा थी। लेकिन बीते कई दिनों से वह मानसिक रूप परेशान थी विद्यालय में अक्सर गुमशुम रहा करती थी। मंगलवार सुबह परिवारिक कलह कारण से सूत्रों द्वारा अपनी मां संतोष कुमारी से झगड़ने के बाद स्कूल पहुंची यहां पहला घंटा की क्लास की। इसके बाद दूसरी क्लास शुरु होने से पहले वह संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर पड़ी। जिसपर विद्यालय प्रबंधन उसके द्वारा स्वयं कूदने की बात बता मामले को दबाने में जुटा बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार शिक्षकों ने परिजनों को सूचना दी इसके बाद शिक्षकों ने आनन फानन में उसे सीएचसी कोठी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। यहां चिकित्सको ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल लखनऊ भेजा। जहां उसकी इलाज की दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। उधर, कोठी थाने की एसएसआई शिव सागर तिवारी ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
कोठी। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा वैष्नवी मिश्रा बीते कई दोनों से मानसिक रूप से परेशान थी। अक्सर सहपाठी छात्राओं से घरेलू कलह के बारे में चर्चा करती रहती थी। उन्होने बताया छात्रा क्लास टीचर व सहेलियों ने परिवार की समस्या चलते मंगलवार को आत्महत्या करने की बात की। लेकिन किसी ने यकीन नहीं किया। प्रधानाचार्य उसके कूदने की बात करते हुए बताए क जिला अस्पताल तक स्कूल के शिक्षक साथ थे, तो उन्होंने बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया एक बड़ा सवाल है? वहीं जानकारी अनुसार मृतका के पिता दीपक महाराष्ट्र प्रांत के नासिक में दर्शन के साथ-साथ पूजा पाठ में लगे है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table