त्रिलोकपुर, बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर चैकी प्रभारी विनय कुमार ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल गस्त करकें दुकानदारों एवं आवागमन करने वालो से सीधा संवाद कर सुरक्षा का अहसास कराया।
बताते चलें मंगलवार को त्रिलोकपुर चैकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ सोमवार की शाम को त्रिलोकपुर चैराहा और कस्बे में पैदल गस्त करकें दुकानदारों को अतिक्रमण पर अंकुश लगाने की हिदायत दी।
तो वही दुकान के संचालकों से संवाद करके शराब आदि नशे के सेवन वालों को न रुकने दे। इसके अलावा आवागमन करने वालो से भी संवाद करके सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली।
मौके पर सिपाही देवी पाल, दीप कुमार सिंह आदि लोग गस्त मे शामिल रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,445