भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ा एएनएम सेंटर में ग्रामीणों को नहीं सुलभ हैं स्वास्थ्य सेवाएं
सतरिख, बाराबंकी। एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार वा विभागीय मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग की कार्य शैली का बढ़ावा देने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रहे हैं। तो वहीं पर जनपद बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र गेहंदवर गांव में बने एएनएम सेंटर पर जब मीडिया कर्मी की टीम पहुंची तो वहां पर जांच पड़ताल की तो एएनएम सेंटर की हालत बहुत ही खराब पाई गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार सामने आए ताजा मामले में विकासखंड हरख क्षेत्र के गेहदवर गांव में बने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई ना होने से उगी झाड़ियों का जंगल उग आया है। साथ ही इस केन्द्र पर कभी भी तैनात एएनएम नहीं बैठती है। इस केन्द्र पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर जल निगम मिशन का सामान भी रख केन्द्र को स्टोर बना रखा है। दूसरी तरफ ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। स्वास्थ्य संबधित जानकारी देने के लिए एएनएम व गांव के बारात घर पर ही बैठती हैं। ग्रामीण ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एएनएम के नहीं बैठने से ग्रामीणों को टीकाकरण, वैक्सीनेशन व महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के संचालन में दिक्कतें खड़ी हो रही हैं।
जब इसके संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख के अधीक्षक से फोन के माध्यम से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से सूचना मिली है जल्द से जल्द इसकी जांच कराकर कारवाई की जाएगी