www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 9:50 pm

Search
Close this search box.

जिला पंचायत सदस्य कलावती त्रिवेदी की आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

जिला पंचायत सदस्य कलावती त्रिवेदी की आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
हैदरगढ, बाराबंकी। बुधवार देर रात इलाज दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राम भीख त्रिवेदी की पत्नी हैदरगढ़ प्रथम से जिला पंचायत सदस्य कलावती त्रिवेदी का निधन हो गया। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बतातें चलें कि जिला पंचायत सदस्य कलावती त्रिवेदी पहले भी 1999 से 2004 तक जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। इन्होंने जिले में उस समय हड़कंप मचा दिया था जब वो पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही सविता सिंह को हराया था, सविता सिंह भाजपा हैदरगढ़ के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू सिंह की पत्नी हैं। यही नहीं इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के दिग्गज और जिला पंचायत सदस्य रह चुके धीरज यादव ने कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन श्रीमती त्रिवेदी को हराने में नाकाम रहे थे। उस चुनाव में जनसत्ता के विजय कुमार सिंह पिंटू भी मैदान में थे। सभी दिग्गजों को हराकर मैदान फतेह करने के बाद पूरे जिले में श्रीमती त्रिवेदी के नाम की चर्चा होने लगी थी।
जानकारी अनुसार कलावती त्रिवेदी पिछले एक हफ्ते से काफी बीमार थी और उनका इलाज लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी हास्पिटल में चल रहा था। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और बुधवार की रात लगभग 8 बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली और जिंदगी की जंग हार गई। देर रात को उनका शव उनके गांव खरसतिया लाया गया और बृहस्पति वार को 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व सांसद एवं ऊर्जा मंत्री वा प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, हैदरगढ़ भाजपा विधायक दिनेश रावत, चेयरमैन हैदरगढ़ आलोक तिवारी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, जगदीशपुर के जिला पंचायत सदस्य सोनू यज्ञसैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना त्रिवेदी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश प्रताप सिंह, भाजपा नेता नेहा सिंह आनंद, त्रिवेदीगंज प्रधान, अरूण शुक्ला, राष्ट्रीय कवि डा. रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर, सोनू सिंह प्रधान हुसेनाबाद, भाजपा नेता पंकज दीक्षित, मुन्नू सिंह, मोहित मिश्रा, रामानुज चैरसिया, योगेश द्विवेदी, अरूण यादव प्रधान खरसतिया सहित बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने उनकी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table