04/11/2024 10:11 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 10:11 am

Search
Close this search box.

आधार कार्ड से मोबाइल लिंक कराने के नाम पर हो रही अवैध वसूली की पीड़ित ने की शिकायत

आधार कार्ड से मोबाइल लिंक कराने के नाम पर हो रही अवैध वसूली की पीड़ित ने की शिकायत
मसौली, बाराबंकी। पंजाब नेशनल बैंक शाखा सफदरगंज आधार केंद्र के संचालक द्वारा लोगों से आधार कार्ड मे मोबाईल लिंक कराने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित व्यक्ति द्वारा शाखा प्रबंधक को दिये गये शिकायती पत्र का मामला तेजी से वायरल हो रहा है।
मालूम हो कि सरकार द्वारा आधार पंजीकरण , संसोधन एव मोबाईल लिंक कराने के लिए डाकघरो बैंको मे सुविधा प्रदान की गयी है. लेकिन  आधार कार्ड बनाने वाले संचालको द्वारा जमकर अवैध वसूली की जा रही है. इससे अधिकारी भी अनजान नहीं है. केंद्र संचालकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से केंद्र संचालकों की मनमानी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. केंद्र संचालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि पदाधिकारी के कार्यालय के पास ही लोगों से आधार कार्ड पंजीकरण और उसमें सुधार को लेकर रुपए वसूली करते हैं. परिणाम स्वरूप यह अवैध वसूली रुक नहीं रही है. लिहाजा गरीब तबके के लोग संचालकों को रुपये देने पर मजबूर हैं।
कस्बा सफदरगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक मे आधार कार्ड पंजीयन और उसमें सुधार के लिए केंद्र खोला गया हैं. ताकि लोगों के आधार त्रुटि में सुधार हो सके. लेकिन संचालक द्वारा की जा रही अवैध वसूली से लोग परेशान है।
थाना व कस्बा सफदरगंज निवासी शशिकांत अवस्थी पुत्र गोविंद प्रसाद अवस्थी ने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र देते हुए आधार कार्ड संचालक द्वारा आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक कराने के नाम पर 150 रुपये मांगने की शिकायत की है पीड़ित द्वारा न देने पर संचालक द्वारा अभद्र व्यवहार करते सेंटर से बाहर कर दिया। पीड़ित ने आधार कार्ड संचालक की मनमानी एव सेंटर के बाहर रेट लगवाने की मांग की है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table