समस्त मीडिया बन्धुओं और सुलतानपुर को सम्मानित जनता को सादर अवगत कराते हुये बहुत हर्ष हो रहा है कि विश्व की पहली CNG मोटर साइकिल बजाज कम्पनी ने लांच की है एक लीटर CNG डलवाने पर 100 किलोमीटर का माइलेज देगी अपने जनपद सुल्तानपुर वासियों के लिए और भी बड़े हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश में दीपावली और नवरात्र पर्व के पहले सबसे पहले यह मोटर साइकिल त्रिरुपति बजाज के शोरुम पर लांच हुई आज त्रिरुपति ग्रुप के एम डी मनीष अग्रवाल जी और बजाज ऑटो से शुभेंदु मिश्रा , रघुनाथ मिश्रा, सर्वेश गुप्ता और विनय तिवारी जी के साथ बजाज ऑटो के और भी वरिष्ठ अधिकारियों और मीडिया बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में यह मोटर साइकिल लांच हुयी उक्त के दौरान सैकडों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सत्यप्रकाश
Author: cnindia
Post Views: 2,363