www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 9:41 am

Search
Close this search box.

13वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह में 100 युगल जोड़े हुए एक दूसरे के 96 लोग बंधे दाम्पत्य सूत्र से तो 04 का हुआ निकाह

बाराबंकी- रविवार को गोंडा बाराबंकी मार्ग पर स्थित नवीन गल्ला मंडी स्थल पर भाकियू द्वारा आयोजित इस 13वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह का शुभारम्भ दोपहर 12 बजे गायत्री परिवार द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात मंडप के नीचे वेदियोंपर बैठे सभी 96 जोड़ो को गायत्री परिवार के पुरोहितों द्वारा मंत्र जाप के साथ विवाह रस्म की शुरुवात कराई गई। इसके पश्चात सभी जोड़ो को भाकियू पदाधिकारियों द्वारा उपहार देकर धूमधाम से विदा किया गया।
करीब 1 बजे समारोह स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत का कार्यकर्ताओ ने मंडप के नीचे बैठे जोड़ो से बात कर उनसे हाल चाल जाना और अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया।उन्होंने ने कहा इस मुहिम की शुरुवात करने वाले मुकेश सिंह आज हम सबके बीच नही हैं लेकिन उनके सोच हम सभी के दिलो में जिंदा है। इसी क्रम में मंडप से थोड़ी दूर पर बने पंडाल में तीन निकाह भी सम्पन्न हुए। कटरा निवासी अशफाक की बेटी अलीशा रिजवी का निकाह नई सड़क के मो सैफ के साथ, हरख बाराबंकी निवासी आबिद अली की बेटी शमा बानो का निकाह लखनऊ के अख्तर अली के साथ व बैसपुर बाराबंकी निवासी अली हुसैन की बेटी का निकाह लखनऊ निवासी हबीब अहमद के साथ काजी मस्जिदअब्दुल्ला  द्वारा कुबूल करवाया गया।
समारोह में राज्यमंत्री सतीश शर्मा, विधायक दिनेश रावत, एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा, नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती शीला सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत आदि ने वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया। वैसे जानकारी अनुसार सांसद तनुज पुनिया भी कायक्रम में पहुंचे और आर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, अनिल वर्मा, उत्त्तम वर्मा, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ‘‘रिन्कू’’, लायकराम यादव, ओम प्रकाश, राम सेवक रावत, मो रईश प्रधान, दिनेश वर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table