रामनगर, बाराबंकी- तहसील रामनगर कार्यालय कैंपस में स्थित बार एसोसिएशन रामनगर कार्यालय परिसर में नवीन गेट के निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ यह भूमि पूजन ग्राम न्यायालय रामनगर के न्यायाधिकारी रोहित शाही के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत संपन्न हुआ।
वेद मंत्रों का पाठन तहसील बार एसोसिएशन रामनगर के महामंत्री सुरेश कुमार त्रिपाठी शास्त्री द्वारा किया गया।
बता दे की लगातार बार भवन परिसर के सौंदर्यीकरण क बार एसोसिएशन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। पूर्व में भी जहां सीमेंटेड ईंटे बिछाई गई जहां पर सीमेंटेड बेंच लगाई गई है तथा अब बार भवन के परिसर में बाउंड्री और भव्य गेट के निर्माण का प्रस्ताव भी हुआ जिसके तहत सोमवार को ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी द्वारा भूमि पूजन कर भव्य गेट के निर्माण को लेप ईंट राखी गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन रामनगर अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी उपाध्यक्ष चैतन्य चालू अधिवक्ता लवकेश कुमार शुक्ला कमल तिवारी मानसिंह बृजेश गौतम जय नाथ भारती उपेंद्र सिंह प्यारेलाल मिश्रा अपूर्व शुक्ला चंद्रप्रकाश बादशाह दीपक श्रीवास्तव रघुनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।