सूर्पनखा को मिला दंड, नासिका भंग, खर दूषण गए यमलोक दशहराबाग मे श्रीरामलीला आयोजन में लगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रभु श्री राम ने धरती को राक्षस विहीन करने का लिया संकल्प
(बाएं प्रभु श्री राम को विवाह प्रस्ताव देती रावण की बहन शूर्पणखा, दाएं प्रख्यात जादूगर चिराग)
बाराबंकी- नगर की ऐतिहासिक रामलीला में श्रीरामलीला सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला में सूर्पनखा के नाक कान भंजन एवम खर दूषण वध की लीला का मंचन हुआ। जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ एकत्र रही।
बताते चलें कि खर के रूप में दवा व्यापारी संतोष जायसवाल एवम दूषण के रूप में प्रशांत सिंह ने भूमिका अदा की। जानकारी अनुसार संतोष जायसवाल विगत 22 वर्षों से तो वही प्रशांत सिंह विगत 12 वर्षों से उक्त किरदार का मंचन कर रहे है। लीला का मंचन लीला व्यास पंडित प्रमोद पाठक ने रामचरितमानस की चैपाई के अनुरूप कराया।
इस दौरान अनिल अग्रवाल, रामलखन, शिवकुमार, राजेश गुप्ता कृष्णा, राजेश मौर्य, राकेश वर्मा, अंकित राजा, काका, सुधीर जैन, रमेश कुरील,अक्षत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।