हरख, बाराबंकी- जैदपुर थाना क्षेत्र स्थित बरौली मालिक गांव से शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर रास्ते में दो लोग आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और मामले को शांत कराने में लगी हुई है।
हालांकि अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक गुट दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहा था। मामला थाना क्षेत्र कोठी के अंतर्गत सदरपुर चैराहे के पास का है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान दो लोगों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
सदरपुर चैराहे पर मारपीट और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग करके शांत कराया। यह मामला भानमऊ सलेमपुर मार्ग के सदरपुर चैराहे का है। यहां पर मूर्ति विसर्जन को लेकर रास्ते में जाते वक्त। जिसमें दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले शराब के नशे में थे। जिसमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए।
इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। हालांकि वहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों को छुड़ाया।