भारी भ्रष्टाचार में गरीब विधवा का ही कार्ड जिम्मेदारों ने कर दिया निरस्त, शिकायत
त्रिलोकपुर, बाराबंकी – सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं चला कर गरीब को राशन कार्ड मुहैया करा रही है। वही तहसील रामनगर के हबीबपुर गांव में 54 वर्षीय महिला का विधवा महिला का राशन कार्ड फर्जी रिपोर्ट लगाकर निरस्त कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना व तहसील रामनगर के ग्राम हबीबपुर बुधेड़ा निवासिनी रीना देवी पति स्व. उदय प्रताप सिंह के राशन कार्ड नंबर 217640061295 बीते कई वर्षों से पीड़ित के परिवार का भरण पोषण का साधन बना हुआ है। जिसे महिला की गरीबी के निचले स्तर के हालातों बावजूद बिना जांच के फर्जी रिपोर्ट लगाकर राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है। जिससे परिवार में फांकों की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों के ब ड़ित अत्यंत गरीब बेसहारा है पीड़ित का राशन कार्ड निरस्त से जीवन यापन में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है। राशन कार्ड निरस्त करने में कारण बताया गया है कि आयकर डाता बताया पीड़ित ने कहा आयकर विभाग से किसी प्रकार का कोई वास्ता नहीं कोई सरोकार है।
वही सम्बंध में जब सप्लाई इंस्पेक्टर रामनगर से बात की गई है उन्होंने बताया कि जांच की जाएगी। बताते चलें जनपद में हङरसद एवं