देवाॅ, बाराबंकी- इंडियन आइडियल सीजन 3 के फेम, अभिषेक राजपूत के गीतों ने देवा मेला में धमाल मचाया। उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत लगन लगन गीत से की। इसके बाद काली काली जुल्फें, और दमादम मस्त कलन्दर गीत पर माहौल को सूफियाना कर दिया। इसके बाद रस्के कमर, छाप तिलक की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद चगोड़ा तारा गुजराती गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद चलाओ न नैनो से बाण, अफगान जलेबी और पिया रे पिया आदि की प्रस्तुतियां दी गई। अभिषेक राजपूत के यूट्यूब पर मिलियन फॉलोवर्स है। इनका गीत हर हर शम्भू बड़ा फेमस हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।
Author: cnindia
Post Views: 2,364