हरख, बाराबंकी- हरख में डीएपी की समस्या से परेशान किसान सुबह से लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिली खाद फसल की बुआई का समय। इन दिनों जिले में किसान खाद की समस्या से परेशान है और इसके लिए कई दिनों से खाद सोसाइटी के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसा ही नजारा आज हरख में सोसाइटी पे देखने को मिला है। जहां डीएपी खाद की समस्या से परेशान किसान मनोज कुमार, सरवन, विवेक वर्मा,ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक लाइन में खड़े रहे फिर भी खाद नही मिली।
रबी फसल की बुआई चल रही है। जिसके लिए किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ रही है। किसान खाद के लिए हरख सोसाइटी कृषि वितरण केन्द्र पर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। फिर भी सभी को खाद नहीं मिल पा रही है। कुछ किसान हफ्तों से रोज लाइन में लग रहे हैं। लेकिन उनका नंबर नहीं आ पा रहा है। खाद न मिलने से रबी की बुआई पिछड़ रही है।
खाद के लिए लग रही लंबी-लंबी लेने रबी फसल की बुआई का समय चल रहा है। इस सीजन की प्रमुख फसलों में से एक सरसों और आलू को बोने का यह सबसे उचित समय है। लेकिन समय पर किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पाने की वजह से बुआई पिछड़ रही है। हरख सोसाइटी पर खाद के लिए रोज लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। कई किसान तो हफ्ते भर से वितरण केन्द्र का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक डीएपी नहीं मिल पाई है. किसानों का कहना है कि पहले उन्हें टोकन के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है। टोकन मिल जा रहा है तो, खाद के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है। इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है।
जब हरख सचिव अरविन्द से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पहले क्षेत्र वालों को खाद दी जाएगी और उसके बाद किसी अन्य क्षेत्र वालों को दिया जाएगा।