www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

07/12/2024 9:13 pm

Search
Close this search box.

श्रीरामलीला में तीसरे दिन श्रीराम जन्म का हुआ मंथन, भाव विभोर हुए श्रद्धालु

रामसनेहीघाट, बाराबंकी- नगर पंचायत रामसनेहीघाट के भिटरिया कस्बा में चल रहे रामलीला के तीसरे दिवस बजरंग विजय आदर्श रामलीला मंडल द्वारा श्रीराम के जन्म संबंधित लीला का मंचन हुआ। राजा दशरथ व तीनों रानियां पुत्र न होने के कारण व्यथित थे। कुलगुरु वशिष्ठ की सलाह से राजा दशरथ ने पुत्र कामना यज्ञ कराया। जिसमें देव योग से माता कौशल्या की कोख से विष्णु के अवतार प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया। अयोध्या नगरी सहित पूरा विश्व मंगल गान करने लगा। इसके अतिरिक्त राम के साथ ही भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न का जन्म हुआ। वशिष्ठ ने राजा दशरथ को बताया कि उनके ये पुत्र कीर्ति पताका फहराने वाले बनेंगे। रामलीला में समिति के डॉक्टर सौरभ शुक्ला, विजय रंजन यादव, राधेश्याम अग्रवाल, विशाल अग्रवाल,पवन अग्रवाल, अभिषेक, राहुल, नयन,रजत,अजय आदि मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table